MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा के लिए आवेदन 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक चलेगी.
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा पेपर और पेन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा. बता दें, जो उम्मीदवार नीट की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें स्वास्थ्य द्वारा आयोजित काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होना होगा.
नीट परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त बनाए जाने की उम्मीद है. इस वर्ष से आवेदन पत्र भरने के लिए लाइव फोटो अपलोडिंग और अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता है. हालांकि, विवरण सोमवार को जारी किया जाएगा.
कैसा होगा NEET परीक्षा का पैटर्न
नीट परीक्षा 1 घंटे की होगी. जिसमें तीन सेक्शन होंगे. तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे. पेपर 180 अंकों का होगा. जिसमें हर एक सेक्शन 45 अंक का होगा. तैयारी के सेलेबस में संबंधित विषयों में कक्षा 11 और 12 की सभी मानक एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं.
प्रत्येक सही उत्तर को प्लस चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी. वहीं जिस प्रश्न को आप हल नहीं करेंगे उसकी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.