scorecardresearch
 

NCERT ने शुरू की CEE के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें कब होंगे एग्जाम

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिशन (CEE) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानें- क्या है एग्जाम डेट.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • NCERT ने CEE के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • परीक्षा में आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई
  • CEE का एग्जाम 24 मई को आयोजित किया जाएगा

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिशन (CEE) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस CEE परीक्षा के जरिए श‍िक्षकों को एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है. ये एजुकेशन प्रोग्राम रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा ऑफर किए जाते हैं. इस परीक्षा में आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई है.

RIE CEE के माध्यम से स्टूडेंट्स को आरआईई अजमेर, आरआईई भोपाल, आरआईई भुवनेश्वर, आरआईई मिजोरम, आरआईई शिलॉन्ग और प्रारंभ स्कूल फॉर टीचर एजुकेशन झज्जर, हरियाणा में एडमिशन दिया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

मौजूदा समय में RIE 5 एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर कर रहा है. B.Sc.B.Ed. (4 साल), B.A.B.Ed. (4 साल), M.Sc.Ed. (6 साल), B.Ed. (2 साल), और M.Ed. (2 साल). इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cee.ncert.gov.in आवेदन कर सकते हैं.

एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद RIE CEE 2020 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड 12 मई को जारी होंगे, जिन्हें उम्मीदवार 23 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे. CEE का एग्जाम 24 मई को आयोजित किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन मार्क्स भी सबमिट करने होंगे. B.Sc.B.Ed., B.A.B.Ed., and M.Sc.Ed. के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए मार्क्स सबमिट करने की अंतिम तारीख 10 जून है, जबकि B.Ed., और M.Ed. वालों के लिए 1 जुलाई है.

B.Sc.B.Ed., B.A.B.Ed., और M.Sc.Ed. का रिजल्ट 5 जुलाई को जारी किया जाएगा. B.Ed., and M.Ed का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी होगा.

Advertisement
Advertisement