scorecardresearch
 

MP Board 10th 12th Result 2019: 10वीं में 61.32%, 12वीं में 72.37 % स्टू़डेंट्स पास

MP Board 10th Result, MPBSE Class 10th  and 12th class: कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं... जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा  दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
X
 MP Board 10th 12th  Result 2019
MP Board 10th 12th Result 2019

MP Board 10th Result, MPBSE Class 10th  and 12th class: आखिरकार मध्य प्रदेश  की 10वीं-12वीं  परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हुआ.  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh) ने परिणामों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in  पर जाकर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.  इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 61.32% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में 72.37 % स्टू़डेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.  इस साल के परिणाम पिछले साल से बेहतर हैं.

ये हैं कक्षा 10वीं-12वीं के टॉपर

एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में में दृष्टि सलोनिया ने पहला स्थान हासिल किया. दृष्टि को 500में से 479 मार्क्स मिले हैं.

एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में सागर जिले के गगन दीक्षित ने टॉप किया है. गगन को 500 में 499 मार्क्स मिले हैं.

Advertisement

MP Board 10th Result 2019: 10वीं के रिजल्ट जारी, देखें mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर

जानें- कब हुई थी 10वीं-12वीं की परीक्षा

कक्षा 12वीं की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन  2 मार्च से किया था. ये परीक्षा 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बता दें, इस साल परीक्षा में 7.32 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे.

कक्षा 10वीं की परीक्षा

कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 11.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से किया गया था. जिसके बाद ये परीक्षा 27 मार्च तक चली थी. बता दें,  परीक्षा में कुल 11.3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

MP Board 12th Result 2019: 12वीं के रिजल्ट जारी, देखें mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर

MP 10th- 12th Results 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 - बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर MP Board Results 10th and 12th 2019 लिंक पर क्ल‍िक करें. (आप जिस कक्षा के स्टूडेंट हैं उस कक्षा पर क्लिक करें)

स्टेप 3 - अपना रोल नंबर समेत अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्श‍ित होगा.  

स्टेप 5 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर देखें कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम

- mpbse.nic.in

- mpbse.mponline.gov.in

- mpbse.nic.in

-  mpresults.nic.in.

कक्षा 12वीं अंग्रेजी के पेपर में मिलेंगे बोनस मार्क्स

मध्य प्रदेश बोर्ड में इस बार कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी की परीक्षा में 14 बोनस मार्क्स मिलेंगे. इस साल 12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स की 554 चीटिंग केसे सामने आए हैं.

कैसे थे पिछले साल के 10वीं-12वीं के परिणाम

पिछले साल के रिजल्ट पर नजर डालें तो कक्षा 10 में 66 फीसदी और कक्षा 12 में 68.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.  आपको बता  दें, पिछले साल 14 मई को परिणाम की घोषणा कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement