Manipur HSLC 10th Result 2019:बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) या कक्षा 10वीं (BSEM 10th Result) के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में 74.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत देखें तो 76.54 प्रतिशत लड़कियों की अपेक्षा 78.93 फीसद लड़के पास हुए हैं जो लड़़कियों से 2.39 फीसद ज्यादा हैं.
भूमिका ने किया टॉप
मणिपुर बोर्ड से कक्षा दसवीं में 572 अंक पाकर भूमिका ने प्रदेश में टॉप किया है. वहीं जिले में इंफाल वेस्ट का अन्य जिलों के मुकाबले सर्वाधिक स्कोर 73.39 per cent रहा है.
बता दें कि पहले मणिपुर 10वीं बोर्ड (BSEM HSLC 10th Result 2019) के परिणाम जारी करने का समय सुबह 11 बजे दिया गया था. बता दें कि मणिपुर 10वीं बोर्ड (Manipur HSLC Board Result 2019) की परीक्षा 17 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 35 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
पिछले साल ये थे 10वीं टॉपर्स
पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में येफाबी मयेंगबम ने टॉप किया था. उसे 95.5 प्रतिशत अंक मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर पटेल लाईरेंजम और सूरजकांत इरेंगम थे. उन्हें 95.33 प्रतिशत अंक मिले थे. तीसरे स्थान पर ब्रह्मचारीमयुम बालकृष्ण शर्मा और एंजेला अथोकपम थे. दोनों को 95 प्रतिशत अंक मिले थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1 - मणिपुर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - यहां 'High School Leaving Certificate Result 2019' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां दर्ज करें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
पिछले साल मणिपुर 10वीं बोर्ड (BSEH HSLC Exam) में 37,351 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा में 73.18 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे. येफाबी मायेंगबम ने 2018 की बोर्ड परीक्षा में 95.5 परसेंट अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया था.
12वीं में एटम माइकल ने किया था टॉप
इससे पहले 8 मई को काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (COHSEM) ने 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. परीक्षा में माइकल ऐटम और लैशराम लिब्राडा ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया था. परीक्षा में कुल 28 हजार स्टूडेंट्स शामिल थे, जिसमें 21,151 स्टूडेंट्स पास हुए. कुल मिलाकर 12वीं बोर्ड में 73.83 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.