Maharashtra SSC Result 2019: ऐसी खबरें आ रही थी कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम 6 जून को जारी करेगा. पर ऐसा नहीं हुआ. वहीं परिणाम को लेकर बोर्ड ने अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे में उम्मीद है स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2019 की घोषणा 10 जून को की जा सकती है. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वह महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. पर जारी कर दी जाएगी.
बता दें, इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षा में 17 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स मौजूद थे. वहीं पिछले साल जून 8 को महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी किए गए थे. परीक्षा में 17,51,353 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Maharashtra SSC results 2019: ऐसे देखें परिणाम
- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- 'SSC result 2019' लिंक पर क्लिक करें.
- अब वहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
इन वेबसाइट पर भी देखें रिजल्ट
- mahresult.nic.in
- results.nic.in
- results.maharashtraeducation.com
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल कक्षा 10वीं में 89.41 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल रिजल्ट की बड़ी बात यह है कि 125 छात्रों को 100 फीसदी मार्क्स मिले थे. वहीं 63,331 छात्रों को 90% से ज्यादा मार्क्स मिले थे.
अंतिम परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर लॉग इन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र examresults.net और indiaresults.com पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।