scorecardresearch
 

MHSC result: जानें कब आएगा रिजल्ट, क्या होंगे 12वीं के पासिंग मार्क्स

Maharashtra HSC results 2020: महाराष्ट्र बोर्ड के HSC परिणाम अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. जानिए कब और कहां चेक कर सकेंगे मार्क्स. ये होंगे पासिंग मार्क्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Maharashtra HSC results 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) HSC की परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख छात्रों का इंतजार अब और लंबा होता जा रहा है. बोर्ड परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एचएससी परिणाम अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि 7 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा अप्रैल में समाप्त होने वाली थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इसे देखते हुए परीक्षाओं को बाद में रद्द कर दिया गया क्योंकि राज्य सरकार ने कहा कि ऐसे माहौल में परीक्षा आयोजित करना असंभव था.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

जानिए पासिंग मार्क क्या है?

बता दें कि एसएससी और एचएससी परीक्षाओं को पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, जिन्होंने परीक्षाएं क्लीयर कर ली हैं, उन्हें मूल मार्कशीट जारी किया जाएगा. इन्हें छात्र अपने स्कूल से ले सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार अपने परिणाम SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं. ईमेल और मोबाइल फोन पर उन्हें इस बारे में किसी भी अपडेट के साथ सूचित किया जाएगा. महाराष्ट्र में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने राज्य भर में अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर कॉलेज की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है.

Advertisement
Advertisement