जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबोस) की ओर से कश्मीर डिविजन के लिए 11वीं कक्षा के नतीजे (JKBOSE 11th Result) बुधवार को जारी किए गए. JK BOSE 11वीं वार्षिक परीक्षा 2019 में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jkbose.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
छात्र अपना परिणाम नीचे दिये गये जेकेबोस 11वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं. हम आपको यहां रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं.
ये है डायरेक्ट लिंक, चेक करें रिजल्ट
कश्मीर डिविजन के लिए 11वीं कक्षा (वार्षिक – नियमित) के नतीजों के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों के लिए विशेष सूचना ये है कि उन्हें अपना JKBOSE 11th Result 2019 सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक करना चाहिए. छात्र JKBOSE की वेबसाइट से अपना 11th Result 2019 का स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे.
JKBOSE 11th Result 2019 इन पांच स्टेप में करें
स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होम पेज पर दिए गए JKBOSE कश्मीर डिविजन के लिए 11वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां खुले नये पजे पर अपना रोल नंबर भरने के बाद View Result Link पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपने रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए सेव कर लें. इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
बता दें कि JKBOSE की कश्मीर डिविजन के लिए 12वीं कक्षा (वार्षिक – नियमित) 22 जनवरी 2020 के परिणाम घोषित किए गए थे. इसके अलावा 24 जनवरी को 10वीं कक्षा (विंटर जोन) के नतीजे घोषित किए गए थे. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर इन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.