scorecardresearch
 

IISER में BS-MS Dual Degree प्रोग्राम के लिए आगे बढ़ी तारीख, करें आवेदन

IISER ने BS-MS Dual Degree प्रोग्राम और चार वर्षीय BS प्रोग्राम के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. यहां जानें- कैसे भरना है फॉर्म.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

IISER admissions 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने पांच साल की BS-MS Dual Degree प्रोग्राम और चार वर्षीय BS प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 10 जून तक वेबसाइट- iiseradmission.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कोरोना वायरस के कारण तारीख को आगे बढ़ाया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इसी के साथ एप्टीट्यूड टेस्ट भी स्थगित कर दिया गया है. अब संस्थान जल्द ही संशोधित तिथियों की घोषणा करेगा. टेस्ट को क्लियर करने वालों को सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसके माध्यम से बेरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति सहित IISER परिसरों में प्रवेश आवंटित किए जाएंगे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन

2019 या 2020 में विज्ञान स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं.

किस सिलेबस से पूछे जाएंगे प्रश्न

कक्षा 10 और 12 के लिए NCERT सिलेबस से प्रश्न आएंगे जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और जीव विज्ञान के प्रश्न होंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "five-year dual degree (BS-MS) programme and four-year BS programme" में से जिस कोर्स को आप करना चाहते हैं क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- फीस का भुगतान करें.

स्टेप 5 - अब सबमिट करें.

Advertisement
Advertisement