ICSE, ISC Result 2020: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध है. बोर्ड परीक्षा के अंक और पास सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर 48 घंटे बाद मिल जाएंगे. वहीं CISCE इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा, जिसका मतलब ये हैं कि इस साल टॉपर्स का ऐलान नहीं किया जाएगा.
इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है.
सीधे 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
बता दें, इस साल 10वीं में 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं.
ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई है, जिनमें से 22 भारतीय भाषाएं हैं और 9 विदेशी भाषाएं और 2 शास्त्रीय भाषाएं हैं. कुल 1,377 छात्र 10वीं की परीक्षाओं में पास नहीं हो सके, जबकि 2,798 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं.
इस साल 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में अधिक लड़के उपस्थित हुए. 10वीं में उपस्थित होने वाले 54.19 प्रतिशत छात्र लड़के थे, जबकि 45.81 प्रतिशत लड़कियां थीं. वहीं 12वीं में 53.65 प्रतिशत छात्र लड़के और 46.35 प्रतिशत लड़कियों उपस्थित हुई थी.
CISE, ISC 2020 class 10th and 12th Results: ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2- अब CISE, ISC में किसी एक बोर्ड को चुनें.
स्टेप 3- अब मांगा गया ID नंबर डालें.
स्टेप 4- 'INDEX NO' डाल दें.
स्टेप 5- 'CAPTCHA' भर दें.
स्टेप 6- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 7- अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
नंबर से खुश नहीं तो दोबारा चेक करा सकते हैं आंसरशीट
जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वह री- चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए हर एक पेपर के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन विंडो 10 से 16 जुलाई, 2020 तक खुली रहेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कैसे मिलेगी मार्कशीट
CISCE काउंसिल छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करेगा. काउंसिल डिजीलॉकर (DigiLocker) द्वारा सभी छात्रों के लिए उनके नंबर और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करेगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पिछले साल कैसे रहे थे 10वीं-12वीं के रिजल्ट
पिछली बार 10वीं की परीक्षा में 98.54% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी, और लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली थी. वहीं 12वीं में 96.52% छात्र पास हुए थे. आपको बता दें, पिछले साल 7 मई को रिजल्ट की घोषणा हो गई थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी गई, इसी के साथ CISCE ने बची हुई परीक्षा का रद्द कर दिया गया था.
वहीं जिन परीक्षाओं का आयोजन नहीं हुआ है, उनके लिए अंक आंतरिक मूल्यांकन मोड द्वारा दिए जाएंगे. यदि कोई छात्र संतुष्ट नहीं है, तो उनके पास बाद में परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होने का विकल्प होगा.