scorecardresearch
 

ICAI CA Final, CPT Result: स्टेप बाई स्टेप ऐसे देखें परिणाम

ICAI CA result 2018: CA फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट आज शाम को जारी होने वाले हैं.... ऐसे करें चेक

Advertisement
X
 ICAI CA Final CPT Result
ICAI CA Final CPT Result

ICAI CA foundation, CPT, CA final results 2018: आज शाम 6 बजे तक द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट  (ICAI)  23 जनवरी को कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (CPT), सीए फाइनल रिजल्ट (नया कोर्स और पुराना कोर्स) और  सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम जारी कर देंगे. जो उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट icai.org, caresults.icai.org और  caresults.icai.org पर जाकर देख सकते हैं. बता दें, परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीने में हुआ था.

ICAI CA Final, Foundation, CPT Result 2018: ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org, caresults.icai.org और  caresults.icai.org पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए डाउनलोड करना न भूलें.

Advertisement
Advertisement