'प्राइमरी मैथमेटिक्स वल्र्ड कॉन्टेस्ट' में प्रतिभागिता के लिए रविवार को लखनऊ के राजाजीपुरम और गोमती नगर स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल का 11 सदस्यीय छात्र दल हांगकांग रवाना हो गया.
हांगकांग की सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था पो ल्युंग कुक की मेजबानी में आयोजित यह अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड 14 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका मकसद भावी पीढ़ी को गणित के ज्ञान से अवगत कराना है.
इस दल के छात्र सदस्यों में अंशित सेठ, अविरल उपाध्याय, आकांक्षा, आनंद, वर्तिका साहू, आंशी मिश्रा, आदित्य सिंह आनंद और वामिनी वर्मा शामिल हैं. वहीं राजाजीपुरम छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा नायडू और गोमती नगर छात्र दल का नेतृत्व शिक्षिका अनीता लालवानी कर रही हैं.