दिल्ली यूनिवर्सिटी अब अपने शोध छात्रों के थीसिस और लेख विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के डिजिटल डाटाबेस ‘शोधगंगा संग्रह’ पर अपलोड कर सकता है.
डीयू ने हाल में यूजीसी के साथ इसे लेकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. ‘शोधगंगा’ भारतीय विश्वविद्यालयों के शोध छात्रों के थीसिस एवं लेख का एक डिजिटल संग्रह है. यह यूजीसी-इन्फोनेट डिजिटल लाइब्रेरी कन्सोर्टियम की एक परियोजना है.
इस परियोजना का उद्देश्य देश के शोध और एकेडमिक ग्रुप के लिए इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और शोध के क्षेत्र में साहित्यिक चोरी की निगरानी करना आदि है.
डीयू के डीन (शोध) अजय कुमार ने कहा, ‘हमने इसे लेकर यूजीसी के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके अनुसार दो दिसंबर, 2014 के बाद से डीयू में जमा किए जाने वाले सभी थीसिस एवं लेख इस डिजिटल संग्रह में जुड़ जाएंगे.’