CGBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की प्रज्ञा कश्यप ने 100 में 100 मार्क्स लाकर टॉप किया है. प्रसहंश राजपूत 99.33 फीसदी नंबर के साथ दूसरे नंबर पर और भारती यादव 98.67 फीसदी नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं 12वीं क्लास में तिकेश वैष्णव ने टॉप किया है. तिकेश को परीक्षा में 97.80 फीसदी नंबर मिले हैं. श्रेया अग्रवाल ने 97 फीसदी नंबर के साथ 12वीं क्लास में दूसरी पोजिशन हासिल की है. वहीं छात्रा तनु यादव 96.60 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं क्लास में टॉप 3 नंबर हासिल किया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें
स्टेप 3. अपना रोल नंबर डालें तो आपका रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा.
स्टेप 4. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी. इस साल लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा स्कोर किया है. बता दें कि परीक्षा में कुल 73.62 फीसदी छात्र 10वीं क्लास में पास हुए हैं जबकि 70.59 फीसदी 12वीं क्लास में पास हुए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में 12वीं क्लास में लड़कियों का पास पर्सेंटेज 82.02 फीसदी है जबकि लड़कों का 78.59 फीसदी रहा है. इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध है. जिन छात्रों ने CGBSE बोर्ड एग्जाम 2020 दिया है, वे ऑफिशल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.