CBSE Class 10 Board Exams: लाखों छात्रों के दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं में गणित की दो अलग-अलग स्तर की परीक्षा शुरू करने का फैसला किया है. जिसके लिए बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है. इस बदलाव को 2020 तक लागू किया जाएगा. बता दें, गणित की परीक्षा दो स्तर (बेसिक और स्टैंडर्ड) की होगी.
जिसमें पहली गणित-मानक, जो मौजूदा सामान्य स्तर की परीक्षा होगी. दूसरी गणित-मूल, जो आसान स्तर की परीक्षा होगी. बता दें, सीबीएसई ने ये फैसला दो अलग-अलग छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिया है. जो छात्र गणित में अच्छे नहीं है उनके लिए ये अच्छी खबर है.
CBSE Board Exam 2019 Date Sheet 2019: यहां देखें- कक्षा 12वीं का पूरा शेड्यूल
CBSE has issued a circular announcing two levels (basic and standard) of Mathematics for students of Class X for different needs, for CBSE Board Examinations 2020. The present level & curriculum of mathematics would continue to remain the same. pic.twitter.com/tvOHnY2w2r
— ANI (@ANI) January 11, 2019
वहीं सीबीएसई ने साफ कहा है कि गणित का मौजूदा स्तर और सेलेबस में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. सर्कूलर में कहा गया है कि गणित की दो स्तर की परीक्षाओं से ना सिर्फ दो अलग-अलग तरह के छात्रों को लाभ होगा बल्कि इससे परीक्षाएं भी अलग होंगे और छात्रों में तनाव का स्तर भी कम होगा. बता दें, यह नियम मार्च 2020 और उसके बाद समाप्त होने वाले शैक्षणिक सत्रों पर लागू होगा.
CBSE Board Exam 2019 Date Sheet 2019: यहां देखें- कक्षा 10वीं का पूरा शेड्यूल
आपको बता दें, हाल ही में सीबीएसई ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स लागू करने का फैसला लिया है. इन कोर्सेज की शुरुआत कक्षाओं के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में की जाएगी. वहीं सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2019 से होगा.