UPSC Combined Geo-Scientist Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू राउंड) में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट (UPSC Combined Geo-Scientist Final Result) चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी ने भूविज्ञानी समूह 'ए', वैज्ञानिक 'बी' (हाइड्रोजियोलॉजी) समूह 'ए', भूभौतिकीविद् समूह 'ए', वैज्ञानिक 'बी' (भूभौतिकी) समूह 'ए', रसायनज्ञ समूह 'ए' और वैज्ञानिक 'बी' (रासायनिक) समूह 'ए' पदों पर कुल 258 उम्मीदवारों की सिफारिश की है.
फाइनल रिजल्ट 19 फरवरी, 2023 को आयोजित स्टेज 1 प्रारंभिक परीक्षा 24-25 जून 2023 को आयोजित स्टेज 2 मुख्य परीक्षा और नवंबर-दिसंबर में आयोजित पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद तैयार किया गया है. अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
UPSC Combined Geo-Scientist 2023 Final Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Whats New' में 'Combined Geo Scientist (Main) Examination, 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर दिए गए फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
बता दें कि यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में 190 रिक्तियां भूविज्ञानी समूह 'ए' के लिए हैं, 26 रिक्तियां वैज्ञानिक 'बी' (हाइड्रोजियोलॉजी) समूह 'ए' के लिए हैं, 22 रिक्तियां भूभौतिकीविद् समूह 'ए'/ वैज्ञानिक 'बी' (भूभौतिकी) समूह के लिए हैं और केमिस्ट ग्रुप 'ए'/वैज्ञानिक 'बी' (केमिकल) ग्रुप 'ए' की 20 रिक्तियां भरी गई हैं.