UPPSC ACF RFO 2020 Final Result @uppsc.up.nic.in: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार 16 अप्रैल को असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) भर्ती 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, नीतीश कुमार ने क्षेत्रीय वन अधिकारी की परीक्षा में टॉप किया है जिसके बाद सर्वेश्वर प्रताप सिंह और गौरव सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. जो उम्मीदवार भर्ती अभियान में शामिल थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जारी रिजल्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा का रिजल्ट 06 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया था. इस रिजल्ट में 26 उम्मीदवार क्वालिफाई घोषित किए गए थे जिनके लिए 13 अप्रैल 2021 को इंटरव्यू आयोजित किया गया. इंटरव्यू राउंड में 3 उम्मीदवार अनुपस्थित भी थे. आयोग ने 11 अक्टूबर 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी जबकि मेन परीक्षा 13 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी.
रिजल्ट में कहा गया है कि, अन्य राज्यों से संबंधित महिला उम्मीदवारों का रिजल्ट उच्च न्यायालय के समक्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर 2019 की विशेष अपील संख्या 475 के अंतिम निर्णय के अधीन होगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स समय से आयोग के सामने प्रस्तुत करें अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ स्कोर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को सलाह है के वे किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें