UGC NET Answer Key 2022 Phase IV: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट चरण IV उत्तर कुंजी (Answer Key) 2022 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार चौथे चरण की यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए ने कई चरणों में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की है. चौथे चरण की परीक्षा 8 अक्टूबर, 10, 11, 12, 13 और 14, 2022 को आयोजित की गई थी. एनटीए ने फिलहाल यूजीसी नेट फेज-4 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑनलाइन विंडो 24 अक्टूबर, 2022 तक खुली रहेगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
UGC NET Phase IV Answer Key 2022: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'UGC NET Phase IV Answer Key 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: उत्तर कुंजी चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अब दिए गए स्टेप्स फॉलो करें और वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से 24 अक्टूबर 2022 (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है. प्रसंस्करण शुल्क की प्राप्ति के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. चुनौतियों को किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा.
UGC NET Phase 4 Answer Key 2022 Download Link
यहां पढ़ें यूजीसी नेट का जरूरी नोटिस-