scorecardresearch
 

TANCET Result 2023 Out: tancet.annauniv.edu पर जारी हुआ कॉमन एंट्रेस टेस्ट का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

TANCET Result 2023 @tancet.annauniv.edu: जो उम्मीदवार अन्‍ना यूनिवर्सिटी TANCET परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. बता दें कि TANCET MCA परीक्षा के लिए कुल 9279 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं और TANCET MBA परीक्षा के लिए 22774 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. 

Advertisement
X
TANCET Result 2023 Out
TANCET Result 2023 Out

TANCET Result 2023 Declared @tancet.annauniv.edu: अन्ना यूनिवर्सिटी ने आज 14 अप्रैल, 2023 को TANCET 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार अन्‍ना यूनिवर्सिटी TANCET परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. बता दें कि TANCET MCA परीक्षा के लिए कुल 9279 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं और TANCET MBA परीक्षा के लिए 22774 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. 

TANCET 2023 Result: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे टेंसेट 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपने जरूरी डिटेल्‍स दर्ज करने होंगे.
स्‍टेप 4: सब्‍मिट पर क्लिक करें और रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्ट चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें.

छात्र अपने रिजल्‍ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास भी सुरक्षित रख लें. दोनों परीक्षाओं का स्कोरकार्ड 20 अप्रैल से 20 मई 2023 तक वेब पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे. लिखित परीक्षा 25 मार्च और 26 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी. इसके बाद प्रोविजनल और फिर फाइनल आंसर की जारी की गई थी. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें.

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां चेक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement