scorecardresearch
 

SBI PO Mains Result 2023 Out: इस Direct Link पर चेक करें अपना रिजल्ट, 16 जनवरी से...

SBI PO Mains Result 2023 Declared at sbi.co.in: एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा 5 और 16 दिसंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी. मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू देना होगा.

Advertisement
X
SBI PO Mains Result 2023 Out
SBI PO Mains Result 2023 Out

SBI PO Mains Result 2023 Declared: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार दिसंबर 2023 में आयोजित हुई प्रोबेशनरी ऑफिसर की मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू देना होगा.

एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा 5 और 16 दिसंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी और इसमें 200 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट और 50 अंकों की डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल था. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

SBI PO Mains Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: करियर लिंक पर क्लिक करें और फिर करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां एसबीआई पीओ मेन्स 2023 परिणाम लिंक उपलब्ध होगा.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करके पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

SBI PO Mains Result 2023 Direct link

बता दें कि साइकोमेट्रिक परीक्षण 16 जनवरी से आयोजित किया जाएगा. इसके बाद ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू (एलएचओ केंद्रों पर) 21 जनवरी से आयोजित किया जाएगा. यह भर्ती अभियान संगठन में 2000 पदों को भरेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement