RRB NTPC CBT 2 Result, Final Answer Key 2022 Date: रेलवे रिक्रूट बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के लिए आयोजित CBT 2 में शामिल उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. रेलवे ने 21 जून को पे-लेवल 5,3,2 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी थीं. 27 जून को ऑब्जेक्शन बंद होने के बाद अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं. बता दें कि सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.
गुवाहाटी रीजन की एग्जाम डेट्स जारी
इस बीच, रेलवे बोर्ड ने पे-लेवल 5,3,2 के लिए गुवाहाटी रीजन की एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं. जारी नोटिस के अनुसार, RRB Guwahati CBT 2 परीक्षा 10 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. बोर्ड अब गुवाहाटी रीजन की परीक्षा के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी करेगा. अपना RRB NTPC CBT 2 रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार 12 अगस्त के बाद रिजल्ट पा सकते हैं. हालांकि, इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस जल्द जारी किया जा सकता है.
कब जारी होंगे रिजल्ट?
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा 12 जून से 17 जून तक आयोजित की गई है. रेलवे बोर्ड अब जल्द ही इस परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा जिसके बाद पदानुसार स्किल टेस्ट या टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. सभी चरण पास करने के बाद उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होंगे जिसके बाद मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. सभी चरण क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही ज्वॉइनिंग लेटर पाने के पात्र होंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.