scorecardresearch
 

Punjab Board 12th Result 2023: ये रहा पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका, जल्द होगा जारी

Punjab Board PSEB 12th Result 2023 Date: इस साल तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजाब बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
Punjab Board 12th Result 2023
Punjab Board 12th Result 2023

Punjab Board PSEB 12th Result 2023 Date: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) कभी भी 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. जिन छात्रों ने इस बार बोर्ड परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. 

PSEB 12th Result 2023 Date: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
पंजाब बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में घोषित हो सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट pseb.ac.in पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद, पास होने वाले छात्रों संख्या, फेल या कंपार्टमेंट छात्रों की संख्या के साथ-साथ ओवरऑल पास प्रतिशत के आंकड़े घोषित किए जाएंगे. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Punjab Board PSEB 12th Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Punjab Board Class XII Result 2023' लिंक स्क्रीन पर मिले जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 12वीं क्लास का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बोर्ड द्वारा इस वर्ष 20 फरवरी से 21 अप्रैल, 2023 तक परीक्षा आयोजित की गई थी. पीएसईबी कक्षा 12वीं के स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, श्रेणी, विषय, कुल मार्क्स, थ्योरी-प्रैक्टिकल्स मार्क्स, नंबर, स्ट्रीम और योग्यता की स्थिति जैसी जानकारी शामिल होंगी. बता दें कि पिछले 3,01,700 छात्रों का पंजाब 12वीं बोर्ड रिजल्ट 28 जून को घोषित किया गया था और 96.96% छात्र पास हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement