scorecardresearch
 

JIPMAT 2022 Result: एनटीए ने जारी किया जिपमैट रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

JIPMAT 2022 Result at jipmat.nta.ac.in, JIPMAT 2022 Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी जिपमैट 2022 परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनटीए जिपमैट की आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिपमैट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement
X
JIPMAT 2022 result
JIPMAT 2022 result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 03 जुलाई को हुआ था जिपैमट 2022 एग्जाम
  • ईमेल आईडी या पोस्ट से मिलेगा इंटरव्यू लेटर

NTA JIPMAT 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनटीए जिपमैट की  आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

JIPMAT 2022 परीक्षा 3 जुलाई को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में NTA द्वारा देश भर के 78 शहरों में आयोजित की गई थी. आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में मैनेजमेंट में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जिपमैट एग्जाम आयोजित किया जाता है, जो एक नेशनल लेवल एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to Check JIPMAT 2022 Result: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JIPMAT-2022 Score Card' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका जिपमैट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

NTA JIPMAT 2022 Result Direct Link

JIPMAT Result 2022: रिजल्ट पर चेक करें ये डिटेल्स
JIPMAT रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजरआईडी, उम्मीदवार का नाम, कैटेगरी, जेंडर, जन्मतिथि (DOB), JIPMAT परीक्षा की तारीख और समय, JIPMAT स्कोर (सेक्शन वाइज), JIPMAT स्केल किया गया स्कोर (ओवरऑल),  JIPMAT परसेंटाइल स्कोर (सेक्शन वाइज) JIPMAT परसेंटाइल स्कोर (ओवरऑल)

बता दें कि JIPMAT कटऑफ को पूरा करने वाले छात्रों को आगले राउंड के लिए IIM जम्मू और बोधगया द्वारा ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनका इंटरव्यू लेटर सीधे उनके रजिस्टर्ड ईमेल / स्पीड पोस्ट से मिल जाएगा. शॉर्टलिस्टिंग राउंड में लिखित योग्यता परीक्षा (Written Ability Test या WAT), समूह चर्चा (जीडी), और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) राउंड शामिल हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement