Medical Seats and Colleges List for NEET 2022: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इस बार देशभर में लगभग 92,000 (कुल 91,927) एमबीबीएस सीटें हैं. इनमें सरकारी कॉलेजों में 48012 सीटें और 43915 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 सेशन के लिए भारत में कुल 612 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें 322 सरकारी और 290 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
दरअसल, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी. सरकार ने नीट रिजल्ट से पहले देशभर में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की जानकारी दी है. डॉ हिना गावित (भाजपा) और डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) ने हाल ही में लोकसभा में मेडिकल सीटों पर जवाब मांगा था. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने लिखित जवाब में आंकड़ों पेश किए.
2014 के बाद नीट पीजी के लिए 93% सीटें और 79% मेडिकल सीटें बढ़ीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2014 के बाद 79 फीसदी मेडिकल सीटों बढ़ाई गई हैं, 2014 में मेडिकल सीटों की संख्या महज 51348 सीटें थीं, जो बढ़कर 91,927 हो गई. वहीं नीट पीजी की सीटें भी 2014 से अब तक 93 फीसदी बढ़ी हैं. 2014 में नीट पीजी की 31,185 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 60,202 कर दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रायोजित योजना के तहत, 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा सरकारी कॉलेजों के लिए 3,495 अतिरिक्त एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए पोस्टग्रेजुएशन विषयों के लिए 5,930 सीटों को मंजूरी दी गई है.
इन राज्यों में बढ़ी सीटें
ये आंध्र प्रदेश (150 सीटें), गुजरात (270), हिमाचल प्रदेश (20), जम्मू और कश्मीर (60), झारखंड (100), कर्नाटक (550), मध्य प्रदेश (600), महाराष्ट्र (150), मणिपुर (50), ओडिशा (200), पंजाब (100), राजस्थान (700), तमिलनाडु (345), उत्तर प्रदेश (50), उत्तराखंड (50), और पश्चिम बंगाल (100) में हैं.
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में इन राज्यों में सबसे ज्यादा सरकारी कॉलेजों में मेडिकल सीटें हैं, जिन्हें इन सीटों को दो चरणों (सरकारी और प्राइवेट) में पेश किया जाएगा-
इन राज्यों में सबसे ज्यादा सरकारी कॉलेजों में मेडिकल सीटें
तमिलनाडु में सरकारी मेडिकल कॉलेजों (38 कॉलेजों में 5,225) में सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (29 कॉलेजों में 4,825 सीटें), उत्तर प्रदेश (35 में 4,303), गुजरात (18 में 3,700) और पश्चिम बंगाल (3,225 20 में) एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं छोटे राज्यों में कम कॉलेज और सीटें हैं, सिक्किम एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एक भी सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है, यहां एकमात्र प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटें हैं.
इन राज्यों के प्राइवेट कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें
कर्नाटक में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सबसे ज्यादा 42 कॉलेजों में 6,995 एमबीबीएस सीटें हैं. इसके बाद तमिलनाडु के 32 कॉलेजों में 5,500 सीटें, महाराष्ट्र के 33 कॉलेजों में 5,070 सीटें, उत्तर प्रदेश के 32 कॉलेजों में 4,750 सीटें और तेलंगाना के 23 कॉलेजों में 3,200 सीटें हैं.
राज्यवार कुल मेडिकल सीटों की संख्या
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें करीब 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इन सभी उम्मीदवारों को अब अपने नीट आंसर-की और नीट रिजल्ट का इंतजार है.