MPPEB Patwari Result 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मार्च 2023 में आयोजित हुई सहायक संपर्ककर्ता और पटवारी और अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पटवारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च से 26 मार्च 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. एमपी पटवारी 2023 परिणाम पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जो इस भर्ती अभियान के लिए चयन प्रक्रिया के अनुसार साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होंगे. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
How to Check MP Patwari Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Result - Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak and Patwari & other post Combined Recruitment Test - 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
MP Patwari Result 2023 Direct Link
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य में पटवारी ग्रुप बी, जूनियर अकाउंटेंट (लेखपाल), असिस्टेंट ऑडिटर, असिस्टेंट मैनेजर और क्लर्क पदों की कुल 9073 रिक्तियों को भरना है. पटवारी भर्ती परिणाम के संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.