IIT GATE Result 2023 Date: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जाएगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार, रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट पर मौजूद डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
IIT कानपुर द्वारा तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार, GATE का रिजल्ट इसी हफ्ते 16 मार्च, 2023 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी होने की उम्मीद है. बता दें कि परीक्षा का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाता है. शेड्यूल के मुताबिक, संस्थान 21 मार्च, 2023 को GATE स्कोरकार्ड अलग से जारी करेगा.
रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइस कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा. कट ऑफ उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों, उम्मीदवारों की कुल संख्या और सीटों की उपलब्धता आदि के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. रिजल्ट की डेट शेड्यूल में पहले ही दी जा चुकी है लेकिन समय अभी घोषित नहीं किया गया है. पिछले रुझानों के अनुसार, रिजल्ट पहली छमाही में जारी किया जाता है. हालांकि, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.