सीएस रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) जल्द ही CS प्रोफेसनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट 2022 की घोषणा करने वाला है. जो उम्मीदवार जून 2022 सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
कब जारी होंगे सीएस रिजल्ट? (ICSI CS Result 2022 Date)
दरअसल, आईसीएसआई द्वारा कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव की परीक्षाएं 01 से 10 जून 2022 तक आयोजित की गई थीं. इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, सीएस रिजल्ट कल यानी 25 अगस्त 2022 घोषित किए जाएंगे. प्रोफेशनल प्रोग्राम के रिजल्ट सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट दोपहर 02 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
How to Check ICSI CS Result 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'ICSI CS Result 2022' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: सीएस रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
कब मिलेगी मार्कशीट?
आईसीएसआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'प्रोफेशनल प्रोग्राम एग्जाम का रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पते पर भेज दिया जाएगा. वहीं परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर उम्मीदवारों को फिजिकल मार्कशीट प्राप्त हो जाएगी.'
ICSI CS Exam 2022 Next Schedule: यहां देखें अगला शेड्यूल
सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम का अगला एग्जाम 21 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन एग्जाम एनरोलमेंट फॉर्म और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2022 तक ही है.