ICSE, ISC Board Result 2023 Websites to Check: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे ICSE, ISC बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स इस वर्ष CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शमिल हुए हैं, वे आज अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर मिलेगा-
cisce.org
results.cisce.org
ICSE, ISC Board Result 2023 LIVE Updates: Check Here
CISCE 10th, 12th Result 2023: रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ICSE या ISC बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट की एक कॉपी भी अपने पास रख लें.
कक्षा 10 या ICSE बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी को शुरू हुई थीं और 29 मार्च को खत्म हुई हैं. वहीं, कक्षा 12वीं या ISC बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर I के साथ शुरू हुई थीं और 31 मार्च को खत्म हुई हैं. कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने के बाद अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. इस साल 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार CISCE बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी होने वाला है. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखें.