IBPS PO Mains Scorecard 2024 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नवंबर में आयोजित हुई लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल की जरूरत पड़ेगी.
आईबीपीएस PO/MT-XIII मेन्स रिजल्ट/स्कोरकार्ड का लिंक 20 फरवरी तक एक्टिव रहेगा. लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर जल्द ही जारी किए जाएंगे. अनंतिम आवंटन परिणाम अप्रैल में आने की उम्मीद है. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
IBPS PO Mains Scorecard 2024: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर आईबीपीएल पीओ मेन्स स्कोर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी स्कोरकार्ड चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें-
बता दें कि आईबीपीएस पीओ लिखित परीक्षा 5 नवंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आईबीपीएस ने लिखित परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं. साथ ही इंटरव्यू के दिन कॉल लेटर और सभी जरूरी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ बुलाया है. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.