scorecardresearch
 

GATE Result 2023 Toppers List: इस Direct Link पर चेक करें गेट रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट, 18% हुए क्वालीफाई

gate.iitk.ac.in, GATE Result 2023 Declared: IIT कानपुर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “29 पेपरों में से, 12 पेपरों ने 20% से अधिक योग्य उम्मीदवारों को पंजीकृत किया. उनमें से, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पेपर में रिकॉर्ड लगभग 25% पास हुए हैं,

Advertisement
X
GATE 2023 Result: यहां चेक करें गेट रिजल्ट
GATE 2023 Result: यहां चेक करें गेट रिजल्ट

GATE Result 2023 Scorecard: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने गुरुवार को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एप्टीट्यूड टेस्ट 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आठ सेशन में आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल का पासिंग परसेंटेज लगभग 18 प्रतिशत रहा है.

इस साल करीब 6.70 लाख उम्मीदवारों ने 29 पेपरों की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 5.17 लाख ने परीक्षा दी और करीब 1 लाख परीक्षा पास हुए हैं यानी लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं.

GATE 2023 subject-wise toppers

IIT कानपुर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “29 पेपरों में से, 12 पेपरों ने 20% से अधिक योग्य उम्मीदवारों को पंजीकृत किया. उनमें से, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पेपर में रिकॉर्ड लगभग 25% पास हुए हैं, जो इस साल GATE के लिए उच्चतम योग्य प्रतिशत है.

GATE के स्कोरकार्ड्स gate.iitk.ac.in पर 22 मार्च तक कैंडिडेट लॉगइन पोर्टल के जरिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. यह 31 मई तक बिना किसी शुल्क के डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.

GATE 2023 Scorecard: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे स्कोरकार्ड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करें या रिजल्‍ट लिंक ओपन करें.
स्‍टेप 3: सब्‍मिट करें और अपना स्कोरकार्ड चेक करें.
स्‍टेप 4: अपने रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

Advertisement

बता दें कि GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य और कला में विभिन्न ग्रेजुएट विषयों के लिए आयोजित की जाती है. GATE स्कोर का उपयोग मास्टर्स और डॉक्टरेट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए किया जाता है. कई PSU भी अपनी भर्ती प्रक्रियाओं में गेट स्कोर का उपयोग करते हैं.

GATE Result 2023 Direct Link

 

 

Advertisement
Advertisement