scorecardresearch
 

CTET Result 2024: सीबीएसई जल्द जारी कर सकता है सीटीईटी रिजल्ट, ये है अपडेट

CTET Result 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जनवरी 2024 सेशन में उपस्थित हुए करीब 17 लाख उम्मीदवारों को अपने सीटीईटी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 10 फरवरी को बंद हो गई है, अब सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी रिजल्ट जारी करने वाला है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

CTET Result 2024 Latest Update: सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए 18वें संस्करण की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 में उपस्थित हुए 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उम्मीदवारों को सीटीईटी प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए 7 से 10 फरवरी तक समय दिया था. प्रत्येक चुनौती के लिए, उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. एक बार जब बोर्ड चुनौतियों की समीक्षा करेगा.

CTET Result Kab aayega? यहां देखें अपडेट
एक बार सभी आपत्तियां जमा हो जाने के बाद, सीबीएसई उनकी समीक्षा करेगा और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा. इस अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, CTET जनवरी 2024 का परिणाम (CTET Result 2024)  घोषित किया जाएगा. उम्मीद है कि सीटीईटी का रिजल्ट 20 फरवरी को या उससे पहले जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, यह संभावित तारीख पिछले पैटर्न से केवल अनुमान है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि किसी भी अपडेट के लिए सीटीईटी और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

How to Check CTET Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'CTET January 2024 Result' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.

अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी 2024 जनवरी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए लगभग 9.58 लाख और पेपर 2 (कक्षा 6-8) परीक्षा के लिए लगभग 17.35 लाख उम्मीदवार शामिल थे. इनमें से 84 प्रतिशत उम्मीदवार सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement