CTET Result 2023 Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट अगस्त एग्जाम 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम (CTET 2023 Result) जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई ने 18 सितंबर तक सीटेट की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. उम्मीदवार, प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने की फीस 1000 रुपये है, जो क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं. इसके बाद आपत्ति दर्ज करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियों के आधार पर सीटेट रिजल्ट तैयार और जारी किया जाएगा.
अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
CTET Result Kab Aayega? ये है अपडेट
सीबीएसई आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट के एक-दो दिन बाद या अगले सप्ताह में सीटेट रिजल्ट जारी कर सकता है. यानी सीटेट का रिजल्ट सितंबर महीने में ही जारी कर दिया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट कहां मिलेगा?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रविवार को बताया कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2023 की मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के माध्यम से जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार, डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म को वेबसाइट digilocker.gov.in और ऐप दोनों के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकेंगे. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे मिलेगी सीटेट मार्कशीट?
सीबीएसई ने कहा कि रविवार को सीटीईटी अगस्त परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए डिजीलॉकर खाते बनाए जाएंगे और उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉग-इन डिटेल्स के बारे में सूचित किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा उद्देश्य से, सीबीएसई सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड शामिल करेगा, जिसे इन दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से स्कैन किया जा सकता है. आईटी अधिनियम के अनुसार, डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित अंकपत्र और पात्रता प्रमाणपत्र कानूनी रूप से मान्य हैं. माना जा रहा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में इसका परिणाम जारी किया जा सकता है.
बता दें कि सीटेट एग्जाम 20 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पहली शिफ्ट में पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए कुल 15,01,719 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से लगभग 80 प्रतिशत पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे.