CISCE Board ICSE, ISC Term 2 Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (ICSE) कक्षा 10 और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 सेमेस्टर 2 परीक्षा के रिजल्ट जल्द घोषित होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ICSE, ISC Term 2 रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई तक होने की संभावना है.
रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org, results.cisce.org पर अपने सेमेस्टर 2 रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. ICSE 10वीं के रिजल्ट और ISC 12वीं के रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. स्कूल प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके CISCE के करियर पोर्टल पर लॉग इन करके रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे.
ICSE, ISC Semester 2 Result 2022: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
- cisce.org
- results.cisce.org
ICSE, ISC Semester 2 Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी कक्षा चुनें और लॉगिन विंडो पर अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 1 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
CISCE बोर्ड ने इस साल दो टर्म में ISC और ICSE परीक्षा आयोजित की हैं. बोर्ड परीक्षा का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट कंपाइल करने के बाद घोषित किया जाएगा. रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.