scorecardresearch
 

BPSC AAO Mains Result 2022: जारी हुआ बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर रिजल्ट, 300 से ज्यादा पास

BPSC AAO Mains Result 2022 Declared: बीपीएससी द्वारा असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 05 से 07 नवंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 363 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

BPSC AAO Mains Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस कॉम्पिटेटिव एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बीपीएससी द्वारा असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 05 से 07 नवंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 363 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं, अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

BPSC AAO Mains Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'AAO Mains Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

BPSC AAO Mains Result 2022 Direct Link

आयोग उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर इंटरव्यू राउंड का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

बता दें कि BPSC के द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के परीक्षा की शुरुआत सात दिसंबर से हो रही है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी. ये परीक्षा कुल 1,22,286 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है. जिसमे कुल 8,41,835 लाख अभ्यर्थयो ने ऑनलाइन आवेदन दिया था. इसकी जानकारी आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 555 केंद्र बनाए गए है. अलग अलग दिन के परीक्षा के लिए अलग अलग केंद्र को चयनित किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement