scorecardresearch
 

Sawan Special Quiz: इस क्रॉसवर्ड पजल में छिपे हैं भगवान शिव के चार नाम, क्या आप खोज पाएंगे?

सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. आज, 4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं क्रॉसवर्ड पजल. जिसमें भगवान शिव के चार अलग-अलग नाम छिपे हैं. क्या 15 सेकंड में आप उन नामों को खोज पाएंगे? आइए ट्राई करते हैं चैलेंज.

Advertisement
X
Crossword Puzzle
Crossword Puzzle

आज के समय में हर चीज ऑनलाइन मिल जाती है. बचपन में जो गेम्स और क्विज हमें न्यूज पेपर में खेलने को मिले वो भी आज डिजिटल रूप में आ गए हैं. बचपन में न्यूज पेपर में हम क्रॉसवर्ड पजल सॉल्व करते थे. ऐसा करने में हमें बेहद मजा भी आता था. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक क्रॉसवर्ड पजल लेकर आए हैं. इसमें आपको भगवान शिव के चार छिपे हुए नाम खोजने हैं. 

आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. सावन के महीने को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. क्या इस खास मौके पर आप ढूंढ पाएंगे शिव के चार नाम?

क्रॉसवर्ड में छिपे हैं कौन-कौन से नाम?

  • Shankar (शंकर)
  • Shiva (शिवा)
  • Bholenath (भोलेनाथ)
  • Mahadev (महादेव)

क्या आपने आसानी से ढूंढ लिए भगवान शिव के चार नाम? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप चैलेंज पूरा नहीं भी कर पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे. 

ये रहा जवाब

Crossword Puzzle
Crossword Puzzle 

क्या आपने खोज लिए थे चारों नाम? 

 

Advertisement
Advertisement