scorecardresearch
 

Optical Illusion Quiz: तितलियों के बीच छिपा है कैटरपिलर, क्या आपको आ रहा नजर?

Optical Illusion Image: इस तस्वीर में कई सारी तितलियां हैं, अलग-अलग रंग की बड़ी-छोटी तितलियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये इतनी सारी हैं कि इनके अलावा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा. हालांकि, इसमें एक कैटरपिलर भी छिपा है, लेकिन ये आसानी से नजर नहीं आ रहा है. इसे आपको 15 सेकंड में अंदर-अंदर ढूंढना है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Advertisement
X
Optical Illusion Quiz Image
Optical Illusion Quiz Image

दिमाग को सतर्क और एक्टिव रखने के लिए समय-समय पर दिमाग की एक्सरसाइज करते रहनी चाहिए. इसका सबसे आसान तरीका ऑप्टिकल इल्यूजन वाले क्विज खेलना है. इनके जरिए हम मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग का व्यायाम कर सकते हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में भ्रम पैदा किया जाता है. एक ही जैसी दिखने वाली चीजों में हमें अंतर ढूंढना होता है या फिर तस्वीर में कोई गलती ढूंढनी होती है. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं.

क्या है तस्वीर?

इस तस्वीर में कई सारी तितलियां हैं,अलग-अलग रंग की बड़ी-छोटी तितलियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये इतनी सारी और एक के ऊपर एक हैं कि इनके अलावा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा. हालांकि, इसमें एक कैटरपिलर भी छिपा है, पर ये आसानी से नजर नहीं आ रहा है. इसे आपको 15 सेकंड में अंदर-अंदर ढूंढना है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Optical Illusion Image
Optical Illusion Image

ये कैटरपिलर आपके सामने है लेकिन ज्यादातर लोग इसे आसानी से नहीं देख पाते. अगर आप इस कैटरपिलर को देख पा रहे हैं तो आप वाकई तेज दिमाग वाले और मास्टरमाइंड हैं. अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं.

यहां हैं कैटरपिलर

Optical Illusion Quiz Image

इस तस्वीर में एक कछुआ भी है. लेकिन ये नजर नहीं आ रहा क्योंकि ये तितली के रंग में इस तरह मिल गया है कि वो आसानी से नजर नहीं आ रहा. अगर आप भी कैटरपिलर को नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको बताते हैं कि ये कहां है. अगर आप तस्वीर के दाईं तरफ निचले हिस्से में देखेंगे तो आपको एक हरे रंग की तितली नजर आएगी. इसके बीच के हिस्से में तितली के ऊपर कैटरपिलर बैठा है. अब ये आपको यकीनन मिल गया होगा.

Advertisement

(फोटो साभार: Reader's Digest)

 

Advertisement
Advertisement