scorecardresearch
 

Optical Illusion Quiz: तेज नजर वाले भी अंगूठी ढूंढने में हो गए फेल, आप भी करें ट्राई

Optical Image Quiz: हम आपके लिए एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं, जहां आपको गाजर के पौधों के बीच रखी अंगूठी ढूंढनी है. हालांकि, तेज नजर वाले कई लोग इस तस्वीर में छिपी अगूंठी ढूंढने में असफल रहे हैं. क्या 30 सेकंड में आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज?

Advertisement
X
Optical Illusion Quiz
Optical Illusion Quiz

सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें आपको कभी अंतर खोजने होते हैं तो कभी तस्वीरों में छिपी चीजें खोजनी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जहां आपको गाजर के पौधों के बीच छिपी अंगूठी ढूंढनी है. क्या 30 सेकेंड में आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज. 

क्या है तस्वीर?
सामने दिख रही इस तस्वीर में आपको एक गार्डन नजर आ रहा है. इसमें गाजर के पौधे लगे हैं और एक ट्रॉली में गाजर रखी हुई नजर आ रही हैं. यहां एक अंगूठी गिर गई है जो आसानी से नजर नहीं आ रही है. हालांकि, इस तस्वीर में सामने ही अंगूठी है जिसे पहली नजर में देख पाना तो बहुत मुश्किल है. आप भी देखकर बताइए तस्वीर में अंगूठी कहां है.

Photo-Reader's Digest

क्या आपने तस्वीर में खोज ली अंगूठी? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप अंगूठी खोज नहीं भी पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. चलिए हम आपको बताते हैं कहां छिपी है अंगूठी. 

यहां छिपी है अंगूठी

Photo-Reader's Digest

इस तस्वीर में आंखों पर बहुत जोर देने के बाद भी लोग अंगूठी ढूंढने में फेल हो गए. कई लोग तो ये कह रहे हैं कि इस तस्वीर में कोई अंगूठी नहीं छिपी है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कहां छिपी है अंगूठी. तस्वीर को ध्यान से देखिए और अपनी नजर को दाएं तरफ डालिए. वहीं, सूरजमुखी के फूलों के ऊपर गाजर में फंसी हुई अंगूठी आपको आसानी से नजर आ जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement