scorecardresearch
 

Puzzle Game: तस्वीर में छिपी हैं ये 10 चीजें, 30 सेकंड में ढूंढने का चैलेंज करें पूरा, कहलाएंगे जीनियस

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये बारिश का दृश्य है और कई लोग छाता लिए हुए अपनी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस तस्वीर में तरह-तरह की कई चीजें हैं. जिसमें आपको नीचे दी गई 10 चीजें ढूंढनी हैं. आइए ट्राई करते हैं.

Advertisement
X
Puzzle
Puzzle

बचपन से हम ऐसे खेल खेलते आ रहे हैं, जिसमें हमें छिपी हुई चीजों को ढूंढना होता है. इससे हमारे दिमाग की एक्सरसाइज होती है. पहले इस तरह के पज़ल गेम अखबारों में आया करते थे लेकिन अब इनका ऑनलाइन वर्जन भी आ गया है. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपके छिपी हुई 10 चीजें ढूंढनी हैं.

ये रही तस्वीर

https://www.vectorstock.com/

इस तस्वीर में बारिश का दृश्य दिखाई दे रहा है और कई लोग छाता लिए हुए अपनी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस तस्वीर में तरह-तरह की कई चीजें हैं. जिसमें आपको नीचे दी गई 10 चीजें ढूंढनी हैं.

तस्वीर में ढूंढें ये 10 चीजें

ये रहा जवाब

अगर आपको छिपी हुई 10 चीजें नहीं मिली हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपके लिए इस पज़ल का जवाब भी लेकर आए हैं. अगर आप ये 10 चीजें ढूंढने में कामयाब हो गए तो आप वाकई बुद्धिमान हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement