सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं. तस्वीरों वाले क्विज और गेम्स खेलने में लोगों को बहुत मजा आता है. इन तस्वीरों में या तो आपको तस्वीर में छिपी चीजें खोजनी होती हैं या तस्वीरों में अंतर या तस्वीरों में गलतियां. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको तस्वीर में छिपी गलती खोजनी है.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर नजर आ रही होगी, उसमें आपको पहाड़, पेड़-पौधे, नदी और आसमान में उड़ते पक्षी नजर आ रहे होंगे. देखने में तस्वीर साधारण लग रही है. हालांकि, कई जीनियस लोगों ने तस्वीर में एक गलती खोजी है. क्या आप भी 10 सेकेंड में खोज पाएंगे तस्वीर में छिपी गलती.
क्या आपने चैलेंज पूरा कर लिया? अगर हा, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं और आप एक जीनियस हैं. हालांकि, एगर आप गलती नहीं भी खोज पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
ये रही गलती

तस्वीर में ज्यादातर लोग गलती खोज पाने में फेल हो गए. कई लोगों को लग रहा है तस्वीर में कोई गलती छिपी ही नहीं है. हालांकि, अगर आप तस्वीर में अड़ रहे पक्षियों को ध्यान से देखेंगे तो आपको गलती समझ आ जाएगी. दरअसल, आसमान में आपको तीन पक्षी उड़ते नजर आ रहे होंगे. इन पक्षियों की परछाई भी नदी में नजर आ रही होगी. हालांकि, आसमान में तीन पक्षी हैं, लेकिन पानी पर केवल दो पक्षियों की परछाई पड़ रही है.