scorecardresearch
 

Optical Illusion Quiz: तस्वीर में छिपी हैं घर में इस्तेमाल होने वाली 9 चीजें, 10 सेकंड में कितनी ढूंढ पाएंगे आप?

Optical Illusion Image: ये तस्वीर एक कमरे में रखी बुक शेल्फ की है, जिसमें कई सारी किताबें रखी हैं लेकिन किताबों के साथ इसमें कई और चीजें भी रखीं हैं. जिनका बुक शेल्फ में कोई काम नहीं है. आपको इन्हीं चीजों को ढूंढना है. आपको कुल 9 ऐसी चीजें ढूंढनी हैं, जिनका बुक शेल्फ में कोई काम नहीं है. लेकिन ये आपको 10 सेकंड के अंदर-अंदर ढूंढनी हैं. तभी आप जीनियस कहलाएंगे.

Advertisement
X
Optical Illusion Quiz (Photo-Reader's Digest)
Optical Illusion Quiz (Photo-Reader's Digest)

किसी तस्वीर में छिपी हुई चीज को ढूंढना बचपन में बेहद पसंदीदा खेल हुआ करता था. इसी खेल का अब ऑनलाइन वर्जन भी आ गया है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपी हुई चीजें ढूंढने का टास्क मिलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको छिपी हुई कई चीज़ें ढूंढनी हैं.

क्या है तस्वीर?

ये तस्वीर एक कमरे में रखी बुक शेल्फ की है, जिसमें कई सारी किताबें रखी हैं लेकिन किताबों के साथ इसमें कई और चीजें भी रखीं हैं. जिनका बुक शेल्फ में कोई काम नहीं है. आपको इन्हीं चीजों को ढूंढना है. आपको कुल 9 ऐसी चीजें ढूंढनी हैं, जिनका बुक शेल्फ में कोई काम नहीं है. लेकिन ये आपको 10 सेकंड के अंदर-अंदर ढूंढनी हैं. तभी आप जीनियस कहलाएंगे.

Photo-Reader's Digest

क्या आप 9 चीजें इस तस्वीर में ढूंढ पाए? ये चीजें आपके सामने ही है लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें आसानी से नहीं देख पाते. अगर आप इन्हें देख पा रहे हैं तो आप वाकई तेज आंखों वाले और मास्टरमाइंड हैं. अगर आप इन्हें नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि ये कहां छिपी हैं.

यहां है घर में इस्तेमाल होने वाली 9 चीजें

Advertisement
Photo-Reader's Digest

आपको जो चीजें ढूंढनी हैं, उन्हें हमने तस्वीर में गोला करके दिखाया है. इसमें मिरर, ब्रश, मोमबत्ती, फोटो फ्रेस जैसी कुल 9 चीजें हैं. अब यकीनन आपको सारी चीजें नजर आ गई होंगी.

 

Advertisement
Advertisement