ज्यादा न बोलें
जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो एक बात ये जरूर जान लें कि आप एक लिमिट से ज्यादा न बोलें. कोई ऐसा बयान न दें जो आपकी अलग छवि बनाए, इसलिए जितना जरूरी हो उतना नाप तौलकर ही बोलें.
किसी भी पूछे गए सवाल में अपना एक स्टैंड यानी अपनी एकपक्षीय सोच जाहिर करें. फिर अपने पक्ष को सिद्ध करने के लिए उचित तर्क दें. यहां आपका विनम्र रहना बहुत जरूरी है. ध्यान रहे, आप तर्क के बजाय कुतर्क न दें. ऐसा भी देखा गया है कि जो कैंडीडेट सकारात्मक मुस्कुराहट से बात करते हैं, उन्हें बहुत पसंद किया जाता है और नंबर भी अच्छे आते हैं.
फोटो अपने पिता के साथ अनुज प्रताप
Image Credit: Anuj Pratap Singh/ indiatoday