scorecardresearch
 

Interview Questions: कौन सा जानवर सूंघ सकता है कैंसर, कौन कर सकता है बम की पहचान? जानें जवाब

Animal Facts Interview Questions: कई बार सरकारी नौकरियों के इंटरव्‍यू में इन्‍हीं फैक्‍ट्स से जुड़े ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब किताबों की जानकारी में मिलने मुश्किल होते हैं. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब जिससे आप अपनी जानकारी का भंडार बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
X
Interview Questions:
Interview Questions:

Animal Facts Interview Questions: जानवरों का संसार आश्‍चर्यों से भरा पड़ा है. जितना ज्‍यादा हम इनके बारे में जानते हैं, उतनी ही जिज्ञासा और बढ़ती जाती है. जीव-जंतुओं से जुड़े ऐसे कई फैक्‍ट्स हैं, जिनकी जानकारी होनी जरूरी भी है. कई बार सरकारी नौकरियों के इंटरव्‍यू में इन्‍हीं फैक्‍ट्स से जुड़े ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब किताबों की जानकारी में मिलने मुश्किल होते हैं. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब जिससे आप अपनी जानकारी का भंडार बढ़ा सकते हैं.

सवाल: कौन सा जीव बमों की पहचान कर सकता है?
जवाब: वैसे को कुत्‍तों को उनकी सूंघने की क्षमता के लिए जाना जाता है और बम निरोधक दस्‍ते में भर्ती किया जाता है, मगर मधुमक्खियां भी बम की पहचान करने के लिए ट्रेन की जा सकती हैं.

सवाल: कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब: प्‍लैटीपस और एक्डिना दोनो स्‍तनधारी जीव हैं, मगर ये अंडे भी देते हैं.

सवाल: कौन से जानवर तेजी से उड़ सकता है मगर अपने पैरों पर बैठ नहीं सकता?
जवाब: चमगादड़ उड़ तो तेजी से सकते हैं मगर ये बैठ नहीं सकते. सोने के लिए ये पैरों की मदद से उल्‍टे लटकते हैं.

सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉक्रोच का दिमाग उसके शरीर के भीतर होता है, वह सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है.

Advertisement

सवाल: कौन सा जीव बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाब: मेंढ़क की आंखें 360 डिग्री तक सभी कुछ सकती हैं.

सवाल: कौन सा जानवर कैंसर को सूंघ सकता है?
जवाब: कुत्‍तों की सूंघने की शक्ति बेहद तेज होती है. यह इंसान के शरीर में कैंसर से पैदा होने वाली गंध को पहचान सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement