UPSC Combined Geo-Scientist (Mains) Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) 2021 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) 2021 का समय आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें कि UPSC कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) परीक्षा 2021 17 जुलाई और 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
जियोलोजी पेपर I, केमिस्ट/केमिकल, जियोफिजिक्स के पदों पर चयन के उम्मीदवारों को 17 जुलाई, 2021 को पेपर में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शामिल होना होगा. जियोलोजी पेपर II, केमिस्ट/केमिकल पेपर II और जियोफिजिक्स पेपर II के लिए 17 जुलाई को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. कैमेस्ट्री/कैमिकल पेपर III, जियोफिजिक्स पेपर III के लिए 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा शेड्यूल की गई हैं, वहीं, हाइड्रोजियोलॉजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.
एसे चेक करें टाइम टेबल
एडमिट कार्ड
उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से लगभग तीन सप्ताह पहले यूपीएससी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं.