scorecardresearch
 

TN Board Evaluation Criteria 2021: 50-20-30 के फॉर्मूले से बनेगा बोर्ड रिजल्‍ट, देखें पूरी मार्किंग स्‍कीम

TN Board Evaluation Criteria 2021: इंटरमीडिएट बोर्ड का रिजल्‍ट तैयार करने के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के नंबरों का 50 फीसदी, कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं का 20 फीसदी और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल और इंटरनल के नंबरों को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.

Advertisement
X
TN Board Evaluation Criteria:
TN Board Evaluation Criteria:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10वीं के नंबरों को सबसे अधिक वेटेज दिया जाएगा
  • बोर्ड ने CBSE से अलग अपना फॉर्मूला तैयार किया है

TN Board Evaluation Criteria 2021: तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री M K स्टालिन ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इवैल्युएशन क्राइटेरिया की घोषणा कर दी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए इस वर्ष 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम रद्द कर दिए गए हैं और छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला किया गया है. CBSE, यूपी और महाराष्‍ट्र बोर्ड समेत अधिकांश बोर्ड अपनी मार्किंग स्‍कीम जारी कर चुके हैं. तमिलनाडु बोर्ड ने भी अब घोषणा कर दी है कि बोर्ड रिजल्‍ट कैसे तैयार किए जाएंगे.

इंटरमीडिएट बोर्ड का रिजल्‍ट तैयार करने के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के नंबरों का 50 फीसदी, कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षाओं का 20 फीसदी और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल और इंटरनल के नंबरों को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. बोर्ड ने 10वीं के नंबरों को सबसे ज्‍यादा वेटेज देने का निर्णय किया है जबकि 11वीं के नंबरों का वेटेज सबसे कम रहेगा. 

बोर्ड ने रिजल्‍ट का फॉर्मूला तय करने के लिए एक कमेटी गठित की थी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर इवैल्युएशन क्राइटेरिया तैयार किया गया है. बोर्ड ने CBSE द्वारा तैयार किए गए फॉर्मूले को अपनाने के बजाय अपना अलग फॉर्मूला तैयार किया है. CBSE बोर्ड की मार्किंग स्‍कीम में 11वीं के नंबरों को अधिक वेटेज दिया गया है जिसके चलते छात्रों और अभिभावकों ने असंतोष भी दिखाया है.

Advertisement
Advertisement