University Exam 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया है. फाइनल ईयर के अलावा शेष छात्रों की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी. लंबे समय से छात्र शिक्षा विभाग से परीक्षाओं की डेट्स के संबंध में आधिकारिक घोषणा की मांग कर रहे थे जिसके चलते अब ये फैसला लिया गया है.
तकनीकी शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने कहा था कि विभाग सभी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. फाइनल ईयर के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा जुलाई के मध्य के बाद आयोजित की जा सकती है जबकि अन्य छात्रों के लिए, परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. हालांकि, आज लिए गए फैसले में सभी छात्रों के लिए जुलाई में परीक्षा कराने पर सहमति बनी है.
उन्होंने कहा था कि परीक्षाएं छात्रों के हित में हैं और परीक्षा के बिना छात्रों को अपने करियर में नुकसान होगा. सरकार के बिना परीक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, लॉ और एग्रीकल्चर कोर्सेज़ के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले के खिलाफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट्स की थीं. छात्रों को अपनी परीक्षा की पूरी डेटशीट संबंधित यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.