scorecardresearch
 

PM Modi Old Video On Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा से जुड़ा पीएम मोदी का साल 2011 का वीडियो वायरल, तब कही थी ये बात

PM Modi On Tahawwur Rana In 2011: साल 2011 में मुंबई में हुए घातक 26/11 हमलों में सहयोग करने से संबंधित आरोपों से तहव्वुर राणा को अमेरिका द्वारा बरी किये जाने के बाद पीएम मोदी ने विदेश नीति की आलोचना की थी. अब जब तहव्वर राणा को भारत लाया गया है तो पीएम मोदी का 15 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
PM Modi 2011 Video on Tahawwur Rana from Chicago
PM Modi 2011 Video on Tahawwur Rana from Chicago

PM Modi Old Video On Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार 16 साल बाद भारत लाया गया है. इसके बाद कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया है. अब जांच एजेंसी आरोपी से 2008 हमलों की पूरी साजिश के बारे में पूछताछ करेगी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

यह वीडियो साल 2011 का है, जिसमें पीएम मोदी तहव्वर राणा को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. यह वीडियो तबका है जब पीएम मोदी विपक्ष में थे और गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उस दौरान पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से तहव्वुर राणा को लेकर पोस्ट भी लिखा था. ट्वीट में पीएम ने लिखा, "मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष घोषित करने वाले अमेरिका ने भारत की संप्रभुता को अपमानित किया है और यह "विदेश नीति का एक बड़ा झटका" है.

उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने 2011 में मुंबई में हुए घातक 26/11 हमलों में सहयोग करने से संबंधित आरोपों से तहव्वुर राणा को अमेरिका द्वारा बरी किये जाने के बाद यूपीए सरकार की विदेश नीति की आलोचना की थी. वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, "अमेरिका के शिकागो की एक अदालत ने राणा को रिहा करने का आदेश दिया है. इसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली हर शक्ति और हर सरकार के लिए एक नया सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement

मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार इस मुद्दे पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देगी." पीएम ने कहा था, "भारत सरकार को अमेरिका के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और पाकिस्तान के प्रति अमेरिका के रवैये के खिलाफ सख्त फैसले लेने चाहिए. यह समय की मांग है. अन्यथा एक के बाद एक अपराधी अमेरिका की ओर बढ़ते रहेंगे. अमेरिकी अदालतों में उनके मामलों की सुनवाई होगी और उन्हें निर्दोष करार दिया जाएगा."

प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया अमेरिका द्वारा राणा को मुंबई में 26/11 के हमलों में सहयोग करने से संबंधित आरोपों से मुक्त किए जाने के जवाब में थी, जिसमें 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 अन्य घायल हो गए थे. अब तहव्वुर राणा को जब भारत लाया गया है तो पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने एक और वादा पूरा कर दिया है. वहीं, दूसरे ने लिखा कि मोदी भारत के दुश्मनों को कभी नहीं भूलते.

कौन हैं तहव्वुर राणा? भारत लाने के बाद अब आगे क्या होगा?

तहव्वुर राणा वही शख्स है जिसने मुंबई हमले का प्लान तैयार किया था. तहव्वुर को भारत लाने की एक लंबी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अब उसको सज़ा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तहव्वुर राणा को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट गुरुवार की शाम सवा 6 बजे पालम एयरपोर्ट पर उतरी तो सबसे पहले NIA की टीम ने उसे 26/11 मुंबई हमले के आरोप में गिरफ्तार किया और इसके बाद एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल टेस्ट किया गया. उसे सीधे कोर्ट ले जाया गया, जहां वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन ने NIA का पक्ष रखा. पूछताछ के लिए कस्टडी की अपील की.

Advertisement

26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले को कोई नहीं भूला है. इस हमले में शामिल कई आतंकियों को उनके किए की सज़ा मिल चुकी है, लेकिन इसके मास्टरमाइंड बचे हुए थे, और अब उनकी बारी आ गई है. करीब 16 वर्षों से जिस तहव्वुर राणा को भारत लाने के प्रयास हो रहे थे, क्या अब उसे फांसी दी जा सकेगी? इस सवाल का जवाब हर भारतीय जानना चाहता है. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि तहव्वुर राणा का बचना बहुत मुश्किल है. उसके खिलाफ NIA एक ऐसा मजबूत केस तैयार कर रही है, जिससे जल्दी से जल्दी उसे सज़ा दिलाई जा सकेगी.

सूत्रों के मुताबिक NIA हेडक्वार्टर में तहव्वुर राणा से पूछताछ करने के लिए एक खास कमरा बनाया गया है, जिसमें केवल 12 लोगों को जाने की अनुमति है. इन 12 लोगों में NIA से जुड़े से बड़े अधिकारी और कुछ अन्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं. जिस किसी को भी अब तहव्वुर राणा से बात करनी होगी, उसे पहले NIA के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी. NIA तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई हमले से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें, Videos, ईमेल और कुछ Voice Recordings सुनाएगी और फिर उनसे जुड़े सवाल जवाब करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement