scorecardresearch
 

'अज्ञात नंबर से कॉल आए तो ना दें कोई जानकारी...', श्रीनगर के आर्मी स्कूल का छात्रों को अहम संदेश

स्कैमर खुद को आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, डिजीकैम्प (DigiCamp), एडब्ल्यूईएस (AWES) या अन्य स्कूल से जुड़े अधिकारियों के रूप में पेश कर सकते हैं. लेकिन छात्रों और अभिभावकों को ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल पर विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही उसका जवाब देना चाहिए.

Advertisement
X
Army Public School Srinagar Alert On Fake Calls (Image Reference: APS Facebook)
Army Public School Srinagar Alert On Fake Calls (Image Reference: APS Facebook)

Army Public School Alert On Fake Calls: आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर (APS Srinagar) ने अपने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है, जिसमें सुरक्षा से संबंधित अहम निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. यह संदेश स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा 28 अप्रैल 2025 की सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान की गई घोषणा के संदर्भ में जारी किया गया है. स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों और उनके माता-पिता से अपील की है कि वे कुछ जरूरी सावधानियों का सख्ती से पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या असामाजिक गतिविधियों से बचा जा सके.

स्कूल के अधिकारियों के रूप में आएगी स्कैम कॉल

स्कूल ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, स्कूल से जुड़ी जानकारी, शिक्षकों, छात्रों, परिवहन के साधन या परिवार के सदस्यों के बारे में पूछा जाए, उसका जवाब न दें. कई बार ऐसे कॉल करने वाले खुद को आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, डिजीकैम्प (DigiCamp), एडब्ल्यूईएस (AWES) या अन्य स्कूल से जुड़े अधिकारियों के रूप में पेश कर सकते हैं. लेकिन छात्रों और अभिभावकों को ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल पर विश्वास नहीं करना चाहिए और न ही उसका जवाब देना चाहिए.

स्कूल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूल की ओर से छात्रों और अभिभावकों से केवल क्लास टीचर के माध्यम से ही संपर्क किया जाएगा. किसी अन्य व्यक्ति को स्कूल की ओर से संपर्क करने का अधिकार नहीं है.यह कदम स्कूल के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. स्कूल ने सभी से सहयोग की अपील की है और कहा है कि सभी संबंधित लोग इस सूचना को गंभीरता से लें और इसका पालन करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement