
MPBSE MP Board 10th, 12th Exam 2023 New Dates: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. जो छात्र 2023 में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल जरूर चेक कर लें. बोर्ड ने आज, 04 नवंबर 2022 को जरूरी नोटिस जारी कर एग्जाम डेट्स की जानकारी दी है.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्लोमा (DPSE)/ शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया जाएगा.
MP Board Practical Exam 2023
हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्लोमा (DPSE)/ शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षण की वार्षिक प्रयोगित परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी.
MP Board 10th, 12th Theory Exam 2023
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं के साथ प्री-स्कूल शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण के थ्योरी एग्जाम 01 मार्च से शुरू होंगे और 31 मार्च 2023 तक आयोजित किए जाएंगे. सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिल एग्जाम डेट्स और शिफ्ट की जानकारी परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड ने अक्टूबर 2022 में 10वीं-12वीं की थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षाओं की घोषणा की थी जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च तक जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित किए जाने की बात कही गई थी. अब बोर्ड ने नया नोटिस जारी कर नई बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान किया है.