
MP Board Exam 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने 2022 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. MP Board 10th Exam 2022 18 फरवरी से शुरू होंगे. MP Board 10th परीक्षा के बारे में नोटिफिकेशन एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है.
MPBSE MP Board Class 10 date sheet
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियाँ की घोषित।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 22, 2021
🔹विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी वेबसाइट https://t.co/qgsCi8y3Ms पर प्राप्त कर सकते हैं।@schooledump @Indersinghsjp #JansamparkMP pic.twitter.com/gO1uVgl3Cb
रेग्युलर छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम 12 फरवरी से 25 मार्च, 2022 एवं प्राइवेट छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 फरवरी से 20 मार्च, 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. छात्र प्रैक्टिकल की डेट के लिए अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हैं.

डेट शीट जारी होने के की जानकारी स्कूल एजूकेशन डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्वीट हैंडल के जरिए छात्रों को दी. इसके साथ ही ऑफीशीयल वेबसाइट पर डेटशीट भी जारी की है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.