scorecardresearch
 

नई लैंग्वेज कहां से सीखें? जानें- वो भाषाएं जिन्हें सीखकर बना सकते हैं करियर

Language Courses: नई भाषा सीखकर आप करियर के नये रास्ते खोल सकते हैं. जानें-देश के किस संस्थान से नई भाषा सीख सकते हैं. जहां से आप लैंग्वेज कोर्स करके इंटरप्रिटर, ट्रांसलेटर, लेक्चरर से लेकर दूतावास तक में करियर बना सकते हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लैंग्वेज कोर्स से बीए ऑनर्स के लिए सीयूईटी के जरिये होगा दाख‍िला
  • बीए के बाद भी एमए कोर्स लैंग्वेज से कर सकते हैं

Language Courses: छात्रों के लिए किसी नई भाषा को सीखना बहुत रोमांचक होता है. नई भाषाओं को सीखने से न सिर्फ नई संस्कृति और साहित्य-सिनेमा से जुड़ सकते हैं, बल्क‍ि नई भाषाओं के साथ नया करियर भी आपको नये आयाम दे सकता है. इसके लिए जरूरी है आपको पता हो कि आप किस संस्थान से नई भाषा सीख सकते हैं. यहां से आप लैंग्वेज कोर्स करके इंटरप्रिटर से लेकर दूतावास तक में करियर बना सकते हैं. 

संयुक्त राष्ट्र संगठन की एजेंसियों ​के संस्थानों WHO, UNESCO, ILO, UNICEF, WWF, WTO आदि में अलग अलग भाषाओं को जानने वालों के लिए रिक्त‍ियां निकलती हैं. ये एजेंसियां अलग अलग देशों में काम करती हैं. इसके अलावा फील्ड रिसर्चर, ब्लॉगर, दूसरे देश मे टीचर, कंटेंट राइटर, फ्लाइट अटेंडेंट, इंटरप्रेटर, लेक्चरर जैसे पदों पर भी आप जॉब पाकर अच्छी सैलरी वाला प्रोफाइल हासिल कर सकते हैं. 

जेएनयू में लैंग्वेज के अलग अलग स्कूल 
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में साल 1969 में स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज (SLL&CS) की स्थापना की गई थी. इस स्कूल में विदेशी भाषा में BA (Hons), MA और MPhil/PhD किया जा सकता है. इसके लिए छात्र के पास इन 9 भाषाओं के विकल्प हैं.

1. अरेबिक
2. चाइनीज
3. फ्रेंच
4. जर्मन 
5. जापानीज
6. कोरियन
7. पर्शियन
8. रशियन
9. स्पेनिश

Advertisement

जेएनयू के ऑप्शनल कोर्स 

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी लैंग्वेज के कुछ ऑप्शनल कोर्स भी कराती है जो ग्रीक, हीब्रू और टर्किश भाषा मे किए जा सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं दाख‍िला 

JNU से लैंग्वेज में BA (Hons) या MA करने के लिए इस साल से CUET परीक्षा देनी होगी. BA के लिए 12वीं पास होना जरूरी है वो भी 45 प्रतिशत अंको के साथ. MA करने के लिए किसी भाषा में BA, कोई डिप्लोमा या कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. वहीं MPhil/PhD करने वालों को 55 पर्सेंट नंबरों के साथ MA पास होना जरूरी है. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU)से कैसे सीखें लैंग्वेज 

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) 6 भाषाओं मे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और एडवांस डिप्लोमा कोर्स कराती है. ये 6 भाषाएं हैं- रशियन, क्रोएशियन, बल्गेरियन, चेक, हंगेरियन और पोलिश. इसके अलावा यूनिवर्सिटी से छात्र रशियन स्टडीज मे MA, MPhil और PhD भी कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ जर्मेनिक स्टडीज से 5 भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और एडवांस डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है. ये 5 भाषाएं स्पेनिश, फ्रेंच, इटेलियन, पोर्टगीज और रोमेनियन हैं. 

यहां सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं डिप्लोमा कोर्स के लिए सर्टिफिकेट कोर्स किया होना जरूरी है. अगर सर्टिफिकेट कोर्स किए हुए एक साल से ज्यादा हुआ है तो रिटेन टेस्ट भी देना होगा. एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए डिप्लोमा किया होना आवश्यक है. अगर डिप्लोमा किए हुए एक साल से ज्यादा हो गया है तो रिटेन टेस्ट भी देना होगा.

Advertisement

बीएचयू में सीख सकते हैं लैंग्वेज, ये हैं कोर्स 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) से लैंग्वेज मे ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, PhD और डिप्लोमा किया जा सकता है. यहां चाइनीज और रशियन भाषा में BA (Hons), MA और PhD का कोर्स अवेलेबल है. इनके अलावा BHU से छात्र इन सात भाषाओं मे डिप्लोमा भी कर सकते हैं.  

1. चाइनीज 
2. रशियन 
3. इटैलियन 
4. जापानीज
5. स्पेनिश  
6. सिंहली
7. पोलिश

ऐसे मिलेगा दाख‍िला 

BHU में भी लैंग्वेज कोर्स में  BA(Hons) या MA करने के लिए इस साल से CUET की परीक्षा देनी होगी. अगर PhD में एडमिशन लेना चाहते हैं तो लैंग्वेज में 55 प्रतिशत अंक के साथ MA होना जरूरी है. इसके अलावा एक रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (RET) भी पास करना होगा. ये तीन स्टेज का टेस्ट होता है. डिप्लोमा कोर्स उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है जो BHU के रेगुलर स्टूडेंट हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया में हैं ये विकल्प 

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) का डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज विभिन्न भाषाओं मे अलग-अलग कोर्सेज कराता है. अगर बात ग्रेजुएशन की जाए तो छात्र BA (Hons) फ्रेंच, टर्किश और कोरियन भाषा मे कर सकते हैं. इसके अलावा फ्रेंच और टर्किश भाषा मे 'एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम' भी किया जा सकता है. डिप्लोमा करने के इच्छुक छात्रों के पास इन भाषाओं के विकल्प भी मौजूद हैं-  
1. चाइनीज
2. कोरियन
3. उजबेक
4. टर्किश
5. फ्रेंच

Advertisement

जाम‍िया में दाख‍िले के लिए लैंग्वेज में BA (Hons) करने के लिए CUET क्वालिफाई करना होगा. जबकि सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 12वीं पास होना जरूरी है वो भी 45 प्रतिशत अंकों के साथ. इसके साथ ही इंटरव्यू और रिटेन टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा. डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो सर्टिफिकेट कोर्स किया होना जरूरी है और वो भाषा बोलनी भी आनी चाहिए. रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू भी देना होगा.

 

Advertisement
Advertisement