scorecardresearch
 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में इस डेट से शुरू होंगी नए सेमेस्‍टर की क्‍लासेज़, दुरुस्‍त होंगे लेट होते सेशन

यूनिवर्सिटी में पिछला शैक्षणिक कैलेंडर Covid-19 महामारी के कारण बाधित हो गया था, जिसके कारण कॉलेजों को या तो सेशंस के बीच छोटा ब्रेक देना पड़ा या बिल्कुल भी ब्रेक नहीं मिला. अब नए सेशन से सभी सेमेस्‍टर की डेट्स रेगुलेट होंगी.

Advertisement
X
Delhi University Fresh Session to Begin from 16 August
Delhi University Fresh Session to Begin from 16 August

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अगले माह 16 अगस्त से सभी सेमेस्टर के लिए क्‍लासेज़ शुरू करने जारी रही है. यूनिवर्सिटी में पिछला शैक्षणिक कैलेंडर Covid-19 महामारी के कारण बाधित हो गया था, जिसके कारण कॉलेजों को या तो सेशंस के बीच छोटा ब्रेक देना पड़ा या बिल्कुल भी ब्रेक नहीं मिला. यूनिवर्सिटी ने बुधवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि नए सेशन की सभी क्‍लासेज़ 16 अगस्‍त से शुरू हो जाएंगी. यूनिवर्सिटी के फैकल्‍टी के सदस्य भी एक महीने के अनिवार्य अवकाश की मांग कर रहे थे क्योंकि लगातार काम करने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था. 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सेमेस्टर I और II के लिए गर्मी की छुट्टियां 29 अप्रैल से 15 अगस्त तक रहेंगी. वहीं सेमेस्टर III और IV के लिए छुट्टियां 30 मई से 15 अगस्त तक रहेंगी. 27 मई से शुरू होने वाले सेमेस्टर V, VI, VII और VIII के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्तमान में चल रहा है, जिसके बाद कक्षाएं 16 अगस्त को फिर से शुरू होने वाली हैं.

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने जानकारी दी, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं, अलग-अलग चल रहे सेमेस्टर सभी कॉलेजों में छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए कई समस्याएं पैदा कर रहे थे. नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (NDTD) लगातार इस विसंगति को दूर करने की मांग उठा रहा था.' यूनिवर्सिटी अब इस सेशन से सभी सेमेस्‍टर का शेड्यूल दुरुस्‍त करने की ओर जोर दे रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement